दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::
रुड़की। हरिद्वार में रोडवेज बस स्टैंड पर दिनदहाड़े गोलियां चल गई। गोली लगने से हरियाणा पुलिस के एक उपनिरीक्षक घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में ले जाया गया और फिर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।
बताया गया कि हरियाणा पुलिस एक फरार बदमाश का पीछा करते हुए हरिद्वार पहुंची थी। पुलिस आरोपी वर्मा की तलाश कर ही रही थी तभी रोडवेज बस स्टैंड के समीप उन्हें वह बदमाश दिखाई दे गया जैसे ही पुलिसकर्मी उसे पकड़ने के लिए दौड़े तो उक्त बदमाश की ओर से फायरिंग शुरू कर दी गई। बदमाश की ओर से की गई फायरिंग में हरियाणा पुलिस के एक उपनिरीक्षक के हाथ और कमर में लग गई। वहीं बदमाश मौके से फरार हो गया। दिनदहाड़े गोलियों की आवाज सुनकर जहां लोगों में अपना टपरी मच गई। मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दरोगा को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं हरिद्वार एवं ज्वालापुर की पुलिस ने आरोपी की तलाश में चेकिंग अभियान शुरू किया।
एसपी क्राइम पंकज गैरोला ने बताया कि हरियाणा पुलिस बदमाश का पीछा करते हुए हरिद्वार पहुंची थी बदमाश की गोली से घायल हुए दरोगा को एम्स रेफर किया है जिसकी स्थिति खतरे से बाहर है। वहीं स्थानीय पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies