दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। आमजन को सम्मोहित कर धोखे से लोगो के सामान को छीनने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से छीने गए कुंडल, मोबाइल फोन, व नगदी सहित अन्य सामान बरामद किया है।
कोतवाली रुड़की पुलिस को रेखा पत्नी राजेन्द्र निवासी शिव चौक रामपुरी थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर के द्वारा एक लिखित प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह नगर निगम पुल रूडकी के पास अपने बच्चो के साथ खडी थी इसी क्रम मे दो अज्ञात व्यक्ति आये व उसके साथ भविष्य बताने लगे और उसके परिवार मे चल रही पारिवारिक समस्या को निपटाने की गारण्टी देकर उसे अपनी बातो व विश्वास मे लेकर दोनो व्यक्तियों के द्वारा रेखा से कान के सोने के कुण्डल (04 ग्राम के) व 02 मोबाइल फोन व 1200 रूपये एक पोटली मे रखवा लिये व मौका पाकर भाग गये। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया। घटना का संज्ञान लेते हुए संदिग्ध व्यक्तियो व असमाजिक तत्वो पर सतर्क दृष्टी रखते हुये घटना का अनावरण हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व मे क्षेत्राधिकारी रूडकी महोदय के दिशा निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइन के द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम को नियुक्त किया गया था।
टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर तन्त्र को सक्रिय किया गया जिसके क्रम मे शादाब पुत्र अब्दुल हक निवासी अब्दाल साहब रोड़ चारमीनार के पीछे थाना कलियर जनपद हरिद्वार उम्र 35 वर्ष व साजिद पुत्र ताहीर नि0 ग्राम हरेटी थाना कोतवाली देहात सहारनपुर उ0प्र0 हॉल नि0 वाजिद गेस्ट हाउस नई बस्ती थाना कलियर हरिद्वार उम्र 32 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर सोनाली पार्क के पास से गिरफ्तार किया गया था जिनके कब्जे से छीने गये 02 मोबाईल फोन व कुण्डल को कलियर मेले मे अज्ञात व्यक्ति को बेचने के पश्चात कमाई गयी कुल रकम 28070/ रूपये बरामद किये गये । पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक लोकपाल परमार, अपर उप निरीक्षक अषाढ सिह पंवार,हैड कांस्टेबल, युनुस बेग, प्रवीण,अमित रावत एवं प्रदीप डंगवाल उपस्थित थे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies