


दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। केंद्र सरकार द्वारा आरंभ की गई प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना से जुड़ी जानकारी के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा लघु उद्योग भारती रुड़की और रुड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के माध्यम से कार्यशाला रामनगर औद्योगिक क्षेत्र रुड़की में आयोजित की गई।


बैठक में प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना से जुड़ी जानकारी जिसके अंतर्गत 1अगस्त 2025 के पश्चात नए युवाओं को अपनी औद्योगिक इकाई में रोजगार देने पर श्रमिक और उद्यमी दोनों को केंद्र सरकार की ओर से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की माध्यम से छूट दिए जाने का प्रावधान है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों ने उद्यमियों को अधिक से अधिक इस योजना का लाभ उठाकर युवाओं को इस योजना के माध्यम से रोजगार देने का निवेदन किया। कार्यशाला में केतन भारद्वाज, अध्यक्ष लघु उद्योग भारती, वीरेंद्र शुक्ल, महामंत्री, लघु उद्योग भारती, रुड़की एवं अशोक शुक्ल, महामंत्री, लघु उद्योग भारती, हरिद्वार ग्रामीण ने सुनील बब्बर, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन को स्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद व्यक्त किया।
रुड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष बीबी गुप्ता ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की वरिष्ठ अधिकारियों का उद्योगों को योजना की जानकारी देने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से औद्योगिक संगठनों ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए गए जीएसटी रिफॉर्म के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पास किया। कार्यक्रम में पीयूष जिंदल राजीव जिंदल हरिमोहन कपूर राकेश मित्तल अजय गर्ग ऐ क्यू अंसारी, राजकुमार शर्मा राजीव धामी वीपी सिंह हिमांशु वालिया संजय गुप्ता अभिषेक सरीन सहित बड़ी संख्या में उद्यमियों ने भाग लिया।

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies