दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर। कलियर में अपहरण हुए लड़के का शव असफनगर झाल से बरामद हो गया है। मामले में दोनों अपहरणकर्ताओं को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
कलियर निवासी होटल संचालक नसीर के पुत्र अनवर का छह सितंबर को उनकी ही दुकान में किरायेदार दिव्यांग टेलर अमजद पुत्र सफीक निवासी मुकरबपुर ने अपने साथी फरमान उर्फ लालू पुत्र यामीन निवासी मुस्तफाबाद के साथ मिलकर अपहरण कर लिया था। आरोपियों द्वारा अपहरण करने के साथ ही उसे नींद की गोलियों वाली चाय पिलाने के बाद गला दबा कर हत्या कर दी थी और शव को नहर में फेंक दिया था। इसके बाद आरोपियों ने 25 लाख की फिरौती अनवर के परिजनों से मांगी। परिजनों ने सूचना पुलिस को दी जिसके बाद योजनाबद्ध तरीके से आरोपियों की गिरफ्तारी की गई थी वहीं पुलिस अनवर की तलाश में जुटी थी बताया गया है आज सुबह असफनगर झाल पर नहर के अंदर से अनवर का शव बरामद हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला।
सूचना परिजनों को दी गई वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल मोर्चरी में भेजा है। परिजनों ने कपड़ों के आधार पर शव की शिनाख्त की है। इस संबंध में एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि अनवर का शव बरामद हो गया है पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies