दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। समर्पण जन कल्याण संगठन ट्रस्ट द्वारा श्री सांई मेडिकल सेंटर पर एक आंखों का नि:शुल्क जांच शिविर लगाया गया। जिसमें एएसजीआई हॉस्पिटल देहरादून से आए चिकित्सक ने आंखों में पर्दे की जांच की गई। जिसमें काला मोतिया, सफेद मोतिया एवं अन्य जांच की गई। शिविर में डॉ. इंदू सिंह एवं निधि शर्मा, सतीश वर्मा, धीरज मिश्रा द्वारा आंखों की जांच की गई। जिसमें लगभग 60 मरीजों को चेकअप किया गया।
इस शिविर में ऑप्टेक् फार्मास्यूटिकल के शंभू शर्मा द्वारा सहयोग किया गया। इस शिविर में सुनीता, बबली, जसवीर, रमा शर्मा, नरेश यादव, कुलदीप सिंह, भारती नेगी, देवेंद्र सिंह, सुरेश पाल, राजेंद्र सिंह, सचिन, शम्मी काजमी, गीता, महिंद्र, एमके सैनी, श्रीराम, रेनू जैन, अंजुम आदि मरीजों की जांच की गई। शिविर में समर्पण संस्था के अध्यक्ष नरेश यादव,महामंत्री प्रदीप गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप गोयल, नमन, कशिश आदि ने सहयोग किया।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies