दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::
रुड़की। भारत सरकार द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत जो करवाई पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर की गई है उसके लिए बी एस आई परिवार भारतीय सेना को बधाई देता है।
इस अवसर पर संस्थान के सचिन चंद्रभूषण शर्मा ने कहा कि हमारे देश की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो वादा किया था उसे निभाया और जो कश्मीर में पहलगांव में पर्यटकों को आतंकवादियों ने निशाना बनाया था आज उसी का बदला पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सेवा ने बम गिरकर लिया। कोषाध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि हर भारतीय पहलगांव में आतंकवादी घटना का बदला लेने के लिए इंतजार कर रहा था हमारे भारत सरकार ने थोड़ा समय तो लगाया लेकिन बदला ऐसा लिया कि अब हमारे देश के इतिहास में आज का दिन स्वर्णिम अक्षर में लिखा जाएगा।
मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव भूषण शर्मा जी ने कहा कि आज का दिन हमारे देश के लिए बड़े गौरव का दिन है जिस प्रकार हमारे देश की सेना ने पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले का बदला लिया है वह हर भारतीय नागरिक के लिएगौरव का क्षण है। डीन दिवाकर जैन ने कहा कि आतंकवादियों के ठिकाने पर जिस तरह की कार्यवाही भारतीय सेवा द्वारा की गई है उसे हर भारतीय नागरिक में उत्साह का माहौल है एवं हम सब एक जुट होकर अपनी सरकार के साथ खड़े हैं।
प्राचार्य शहज़ेब आलम ने कहा कि पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले से हर भारतीय नागरिक अभी तक दुख में था और अब भारतीय सेना द्वारा जो कार्रवाई आतंकवादियों के ठिकानों पर की गई है उससे हर भारतीय नागरिक खुश है एवं कंधे से कंधा मिलाकर अपनी सेना एवं सरकार के साथ खड़ा है एवंसंपूर्ण समाज कोआतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़नी है जिसका समय अब आ गया है आज उसी के उपलक्ष में हमारे बी एस आई परिवार में जातियों का माहौल है एवं सभी छात्र-छात्राओंको मिठाई वितरित करखुशी मनाई जा रही है।इस अवसर पर ममता डोगरा दीक्षा शर्मा,विशाल सैनी,डॉ अनु शाहीन, जहांगीर,रविंदर,प्रवीण कुमार,शबनम ,सुनील चौधरी,सुधीर सैनी,जितेंद्र,रुचि,आशना,आयुषीआदि अध्यापक अध्यापिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies