दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर। दरगाह हज़रत साबिर पाक के सालाना उर्स के मौके पर 12 रबीउल अव्वल को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सज्जादानशीन शाह अली एजाज़ साबरी कुद्दूसी ने की। इस दौरान उन्होंने “तजल्लियात-ए-साबरी हयाते हज़रत साबिर पाक” तथा “तज़किरा-ए-सज्जादगान-ए-कलियर” पुस्तक का विधिवत रूप से विमोचन किया।
विमोचन अवसर पर हज़रत साबिर पाक की जीवनी, उनकी शिक्षाओं और कलियर की आध्यात्मिक विरासत पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।सज्जादानशीन शाह अली एजाज साबरी कुद्दूसी ने कहा कि यह पुस्तकें न सिर्फ़ नई पीढ़ी के लिए मार्गदर्शन का कार्य करेंगी बल्कि हजरत अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक (र.)अलैही की जीवनी व शिक्षाओं और सज्जादगान-ए-कलियर की परंपरा को भी आगे बढ़ाने में सहायक होंगी।इस मौके पर बड़ी संख्या में अकीदतमंद व जायरीन मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद दुआख़्वानी की गई और मुल्क व कौम की तरक्की की दुआ की गई।इस दौरान शाह अम्मार अहमद, सैय्यद अली हमजा मियां, शाह मेहताब आलम कुद्दूसी ,शाह यावर अली एजाज साबरी,सैय्यद हाफिज मेहराज साबरी, शाह अहमद मियां, शाह मखदूम ,शाह सुहैल मियां आदि सज्जादगान ओर अकीदतमंद जायरीन मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies