News

06-05-2025 14:59:58

जवाई खेड़ा के लोगों सड़क की समस्या से मिलेगी निजात-विधायक फुरकान अहमद ने किया शिलान्यास...


दैनिक रुड़की (इकराम अली):::

पिरान कलियर। विधायक ने कलियर जवाई खेडा में राज्य योजना से इंटरलॉकिंग टाइल से बनने वाली सड़क का फीता काटकर शिलान्यास किया।यह सड़क जर्जर हो चुकी थी। इस सड़क के बनने से स्थानीय लोगो के आवागमन में राहत मिलेगी।


मंगलवार को पिरान कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद  कलियर जवाई खेडा में राज्य योजना से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया। यह सड़क जवाई खेडा में मदरसे से लेकर तहसीन सलमानी के मकान तक जायेगी।इस सड़क के बनने से आसपास के लोगो के राहत मिलेगी।विधायक हाजी फुरकान अहमद ने कहा कि यह सड़क काफी पहले बनाई गई थी। जिसकी हालत काफी जर्जर हो चूंकि है। स्थानीय लोग इसे बनाने की मांग काफी दिनों से कर रहे थे। आज राज्य योजना से इस सड़क का निर्माण कार्य शुरु कर दिया गया।जल्द ही यह सड़क बनकर तैयार हो जाएगी।उन्होंने बताया कि वह क्षेत्र के विकास कार्यो के लेकर गंभीर हैं और उनका प्रयास क्षेत्र के हर गली मोहल्ले में विकास कार्यो करना है। उन्होंने कहा कि सम्बंधित ठेकेदार को पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य करने को निर्देशित किया हैं।इस दौरान प्रधान राशिद कुरैशी, मौलवी गुलाजर,वसीम,राजू पीरजी ,भूरा,खालिद साबरी, राकिब,मुन्फैत ,अब्दुल हमीद,इमरान उर्फ भूरा,इशरार अंसारी,शमसाद, दानिश,इस्तेकार प्रधान, सलीम परिजी, सफीक मलिक,मुकर्रम अली, बाबू मलिक आदि मौजूद रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies