दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को जनजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से समाज कल्याण विभाग पूरे प्रदेश की ग्राम पंचायत और निकायों में शिविर लगाएगा। उक्त जानकारी समाज कल्याण योजनाए अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से कही। उन्होंने बताया कि वह सभी शिविरों में उपस्थित रहकर जनता से मिलेंगे।
रुड़की लोक निर्माण विभाग अतिथि गृह में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए दर्जा प्राप्त मंत्री देशराज कर्णवाल ने कहा कि वह आठ से छब्बीस मई तक प्रदेश के भ्रमण पर रहकर के हर ग्राम और निकाय क्षेत्र में डॉक्टर आंबेडकर कल्याण शिविर लगाए जाएंगे। शिविर में समाज कल्याण की सभी योजनाएं लोगों को बताई जाएंगी और जिन्हें योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है उन्होंने योजनाओं का लाभ दिलवाने का प्रयास किया जाएगा और उनकी समस्याओं को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा। मंत्री कर्णवाल ने कहा शिविर की शुरुआत ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैण से होगी इसका उद्वेश्य यह है कि मैदान का प्रतिनिधि पहाड़ से कार्यों की शुरुआत करे और पहाड़ का प्रतिनिधि मैदान से योजनाओं को आगे बढ़ाए। कर्णवाल ने कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार बाबा साहेब के मिशन को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। कहा कि मोदी और धामी सरकार ने ऐतिहासिक फैसले लिए हैं।
मेरे से आधे काम भी नहीं कर पाएंगे जाती..
वर्तमान झबरेड़ा विधायक द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में पूछे जाने पर पूर्व विधायक एवं मंत्री देशराज कर्णवाल ने कहा कि उन्होंने अपने पांच साल के कार्यकाल में जितने काम करवाए अगर वर्तमान विधायक अपना कार्यकाल पूरा होने पर आधे भी करवा देंगे तो वह उनका धन्यवाद करेंगे
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies