
दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर। साबिर पाक के सालाना उर्स/मेले में सफाई व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर गई है। जगह-जगह गंदगी और कूड़े के ढेर लगे होने से जायरीनों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट ने मेले में साफ-सफाई को लेकर कड़े निर्देश जारी किए थे। इसके बावजूद नगर पंचायत पिरान कलियर की लापरवाही साफ झलक रही है। मेले की सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए नगर पंचायत को अलग से ठेका भी दिया गया था, लेकिन हकीकत प्रशासनिक दावों के विपरीत नजर आ रही है।
रुड़की रोड पर गंदगी और दुर्गंध से राहगीरों की आवाजाही मुश्किल हो रही है। वहीं बाजार क्षेत्र में कूड़े के ढेर और फैली गंदगी से मच्छरों व मक्खियों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे संक्रमणजनित बीमारियों का खतरा मंडराने लगा है।एक जायरीन ने नाराजगी जताते हुए कहा कि हम दूर-दराज से साबिर पाक की जियारत के लिए आते हैं, लेकिन यहां गंदगी देखकर बहुत परेशानी होती है।
सफाई व्यवस्था पूरी तरह फेल है।वहीं एक दुकानदार ने बताया कि जगह-जगह कूड़े के ढेर हैं। बदबू और मच्छरों की वजह से ग्राहक तक नहीं आ पा रहे। प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।जगह-जगह लगाए गए मोबाइल टॉयलेट भी लापरवाही की भेंट चढ़ गए हैं। इनमें पानी और सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है।
अंदर दुर्गंध इतनी अधिक है कि लोगों के लिए उनका इस्तेमाल करना मुश्किल हो रहा है।जायरीनों और स्थानीय लोगों ने मांग की है कि प्रशासन तुरंत सफाई व्यवस्था दुरुस्त करे और मेले से पहले किए गए खोखले दावों की हकीकत पर ध्यान देना चाहिए।

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies