दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::
रुड़की। वक्फ संशोधन अधिनियम गरीबों को उनका हक लौटाने का काम करेगा। उक्त बात पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि इस विधेयक आने के बाद भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी।
रुड़की जिला पंचायत अध्यक्ष अतिथि गृह में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा जो संपत्ति गरीबों के काम आनी चाहिए थी उसके ऊपर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया वक्फ की जमीनों पर होटल, मॉल,रिसॉर्ट और निजी अस्पताल बने हुए हैं। उन्होंने कहा सच्चर कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार आठ लाख एकड़ जमीन में अस्सी प्रतिशत जमीनों पर अवैध कब्जा हुआ है,रावत के अनुसार इन कब्जा धारकों में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मालिका अर्जुन खड़गे है। इसके साथ ही उत्तराखंड एवं अन्य प्रदेशों में कई नेताओं ने वक्फ की जमीनों पर कब्जा किया हुआ है। उन्होंने कहा कई प्रदेशों में ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जिसमें किसानों, व्यापारियों एवं अन्य लोगों की निजी जमीनों को वक्फ की घोषित कर लाखों करोड़ों का घोटाला कर दिया। उन्होंने कहा कि वक्फ की संपत्तियों का इस्तेमाल अब केवल मुस्लिमों के लिए किया जाएगा जिसे कांग्रेस ने सबके लिए खोला हुआ था।
मुफ्ती मजाहद हुसैन कासमी ने कहा कि यह बिल भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए लाया गया है। इस संशोधन से न किसी मस्जिद,मदरसे और खानकाह पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। इसके बाद केवल गरीब, विधवाओं और वंचितों को उनका हक मिलेगा। वहीं उन्होंने कहा कि जो लोग इस संशोधन की खिलाफत कर रहे हैं उन्होंने स्वयं वक्फ की जमीनों पर कब्जा किया हुआ है। वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि कई मुस्लिम नेता और धर्मगुरुओं ने वक्फ संपत्तियों का नाजायज लाभ उठाया। उन्होंने कहा कि अब यह देश गुंडागर्दी से नहीं बल्कि संविधान से चलेगा। जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी,जिलाध्यक्ष डॉक्टर मधु सिंह,वरिष्ठ भाजपा नेता मयंक गुप्ता,सुशील त्यागी,प्रवीण सिंधु,अरविंद गौतम,पंकज नंदा आदि मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies