दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर।कलियर नगर पंचायत के विभिन्न वार्डो में इंटरलॉकिंग टाइल से बनने वाली विभिन्न सड़कों को शिलान्यास नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सलीम अहमद ओर वार्ड सभासद प्रतिनिधि जावेद साबरी में फीता काटकर किया।सभासद प्रतिनिधि जावेद साबरी के प्रस्ताव पर वार्ड 9 में सत्तार के मकान से मदरसा समसुल उलूम तक और भूरे के मकान से सपना किन्नर के मकान तक इसके अलावा अन्य सडको का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। यह कार्य नगर पंचायत के चेयरमेन प्रतिनिधि सालिम प्रधान ने शुरू किया।इस दौरान सलीम अहमद ने कहा कि कस्बे के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।सभासद प्रतिनिधि जावेद साबरी ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करना ही उनकी प्राथमिकता है। वार्ड 9 में करोड़ों रुपये की लागत से तीन अलग अलग इंटरलॉकिंग सड़को के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया हैं।
जल्द अन्य रुको कार्यो को भी कराने का प्रयास किया जायगा।
वही वार्ड चार में किलकिली साहब दरगाह वाली बस्ती में अलग अलग इंटरलॉकिंग टाइल सडको का शिलान्यास वार्ड चार प्रतिनिधि राशिद अली के प्रस्ताव पर किया गया हैं वहा पर भी कार्य शुरू कर दिया गया हैं।राशिद अली ने बताया कि वार्ड के विकास कार्यो को करना उनकी प्राथमिकता में हैं। इस दौरान मुरसलीन उर्फ बाबा,आबाद अली,अरसद,सुलेमान, कारी इफ्तेकार, हाफिज मुमताज,कारी सुलेमान,मौलवी दानिश कासमी,साबिर राना, मोहम्मद इरफान,लालू, अमजद, सबाज अली,अदनान,नाजिम,वाजिद ,कलीम आदि मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies