दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। आईआईटी रुड़की का 25 वाँ दीक्षांत समारोह पांच सितंबर को होगा। इस वर्ष 2614 छात्र छात्राओं को डिग्रियां दी जाएंगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह होंगे।
आईआईटी परिसर स्थित सीनेट हॉल में आयोजित पत्रकार वार्ता में संस्थान निदेशक केके पंत ने कहा इस 25 वें दीक्षांत समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी जितेंद्र सिंह होंगे। उनके साथ प्रोफेसर डॉक्टर निर्मलजीत सिंह कलसी (सेवानिवृत आईएएस) कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिशासक परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर वीवीआर मोहनरेडी करेंगे। वहीं दूसरे सत्र के मुख्य अतिथि संस्थान के एल्युमिनाई और विद्युत मंत्रालय के सचिव पंकज अग्रवाल दीक्षांत समारोह के विशिष्ट अतिथि होंगे।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष 2614 छात्र छात्राओं को डिग्रियां दी जाएंगी। जिनमें 1267 स्नातक स्तर पर,847 स्नातकोत्तर स्तर पर एवं 500 छात्र छात्राएं पीएचडी के शामिल हैं। इसमें 24 प्रतिशत यानी 602 छात्राएं जिसमें 178 पीएचडी छात्राएं है। इनमें 70 छात्र छात्राएं विदेशी भी शामिल हैं। उप निदेशक यूपी सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम स्नातक छात्रों को उपलब्धियों का उत्सव मनाने के साथ आईआईटी की उत्कृष्टता,नवाचार एवं राष्ट्र सेवा की 178 वर्षों की विरासत को दर्शाता है। कहा जैसे जैसे संस्थान अनुसंधान नवाचार एवं शिक्षा के क्षेत्र में अपनी वैश्विक उपस्थिति का विस्तार कर रहा है हम भविष्य के नेताओं को विकसित करने और समग्र समाज की प्रगति को गति देने के लिए प्रतिबद्ध है। पत्रकार वार्ता का संचालन डीन एकेडमिक प्रोफेसर एन के नवानी ने किया।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies