दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की।राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में पूर्व मेयर गौरव गोयल द्वारा बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाली मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया। सम्मान कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ,तत्पश्चात विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम कटियार द्वारा पुष्पगुच्छ देकर पूर्व मेयर गौरव गोयल का स्वागत किया गया।विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की संचालिका श्रीमती सुनीता नौडियाल द्वारा विद्यालय की स्थापना से लेकर वर्तमान तक की प्रगति पर प्रकाश डाला तथा बताया गया कि आज राजकीय कन्या इंटर कॉलेज रुड़की नगर क्षेत्र का एक प्रतिष्ठित विद्यालय बन गया है।यहां की छात्राओं का परीक्षा फल सदैव उत्कृष्ट रहता है।कक्षा 12 में विज्ञान वर्ग तथा कला वर्ग में तथा कक्षा 10 में प्रथम तीन स्थान प्राप्त छात्राओं गौरव गोयल ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया,इसके बाद उन्होंने छात्राओं को आशीर्वचन दिए तथा जीवन में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।विद्यालय की प्रधानाचार्या नीलम कटियार द्वारा पूर्व मेयर गौरव गोयल का धन्यवाद दिया तथा भविष्य में भी छात्राओं के कल्याण हेतु उनके सहयोग की अपेक्षा की।इस अवसर पर निरुपमा वर्मा, अनु कोहली, ज्योति कोहली, रीता बिज्लवान, संगीता तथा विद्यालय की छात्राएं एवं स्टाफ मौजूद रहा।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies