News

01-05-2025 17:06:44

धूमधाम से मनाया गया श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर का स्थापना दिवस....


दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::

रुड़की। श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर का स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास एवं श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अनेक श्रद्धालुओं एवं समाजसेवियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना एवं हवन के साथ किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ मधु सिंह रही।


मंदिर समिति के पदाधिकारियों द्वारा भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मधु सिंह को माता की चुनरी, शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया और मंदिर समिति के अध्यक्ष सदस्य सुभाष सरीन, प्रदीप परूथीं ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। डॉ. मधु सिंह ने कहा लक्ष्मी नारायण मंदिर न केवल श्रद्धा और आस्था का प्रतीक है। बल्कि यह सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का भी एक सशक्त केंद्र है। यहां का वातावरण आत्मिक शांति प्रदान करता है और इस मंदिर की ऐतिहासिकता रुड़की शहर की पहचान है।


रेलवे बोर्ड की सदस्य पूजा नंदा ने मंदिर समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मंदिर की साफ-सफाई, प्रबंधन और भक्तों की सुविधा हेतु किए जा रहे प्रयास प्रशंसनीय हैं। हमें अपनी संस्कृति और विरासत को सहेजने के लिए ऐसे धार्मिक स्थलों को सहयोग देना चाहिए। मंदिर समिति के अध्यक्ष सुभाष सरीन ने मंदिर की स्थापना से लेकर अब तक की यात्रा को साझा करते हुए बताया कि यह मंदिर कई वर्षों से समाज की आध्यात्मिक आवश्यकताओं की पूर्ति कर रहा है। उन्होंने श्रद्धालुओं के सहयोग और समर्थन के लिए आभार प्रकट किया।प्रदीप परूथीं ने कहा कि समिति का उद्देश्य न केवल धार्मिक आयोजनों को सफलतापूर्वक संपन्न करना है। बल्कि मंदिर परिसर को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करना भी है। जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हो। कार्यक्रम का समापन आरती और प्रसाद वितरण एवं भंडारे के साथ हुआ। कार्यक्रम में विजय सेठी, राकेश खन्ना, दमन सरीन, गगन सरीन, पंकज नंदा, अभिषेक, अशोक, पंडित राम गोपाल पराशर, प्रमोद जोहर, दीक्षा, चांदनी, राजबाला, मधु, बाला रानी, नीलम गोयल, रानी, कमलेश सरीन, वंदना महाजन आदि उपस्थित रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies