दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर। नए वक़्फ कानून के विरोध में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB)के द्वारा देशभर में बत्ती गुल का आह्वान किया गया था। जिसमें पिरान कलियर के आसपास के क्षेत्र में भी 9 बजे से लेकर 9:15 तक घरों और दुकानों की लाइट को बंद रखा गया।
जब से वक्फ संसोधन बिल संसद से पास होकर कानून बना है, तब से इसका विरोध जारी है और वक्फ बिल के विरोध में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड देश भर में प्रदर्शन कर रहा है। इधर एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने भी जनता से भी अपील की थी कि वह 30 अप्रैल को रात 9 बजे से रात 9.15 बजे तक अपने घरों और दुकानों की बिजली बंद रखें। ताकि वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ अपना विरोध जता सके।
वक्फ बिल के विरोध में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने रात को रात 9 बजे से 9:15 बजे तक अपने घरों दुकानों और कार्यालय आदि की लाईट ऑफ करने की अपील थी। बुधवार की रात को पिरान कलियर और आसपास के मुस्लिम क्षेत्रों में लोगो ने 9 बजे से 9:15 बजे तक अपने घरों ,दुकानों और ऑफिस की बत्ती बंद रखी गई। इस दौरान पिरान कलियर के बाजार में भी अधिकतर लाइट बंद की गई।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies