दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। भगवान परशुराम जन्म उत्सव एवं अक्षय तृतीया के अवसर पर श्री लक्ष्मी नारायण घाट पर भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मेयर ने अपनी शादी की वर्षगांठ भी गंगा पूजन कर मनाई।
लक्ष्मी नारायण मंदिर घाट पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत भगवान परशुराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई। उसके बाद ब्राह्मणों ने मंत्रोच्चारण के साथ गंगा पूजन और अभिषेक करवाया। मेयर अनीता अग्रवाल ने कहा भगवान परशुराम हम सभी के प्रेरणास्त्रोत है। वहीं उन्होंने कहा कि नगर में कुछ दिनों पूर्व शुरू हुई गंगा आरती में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है लोग अपनी खुशियों को यहां आकर मनाते हैं उन्होंने कहा कि अपनी वैवाहिक वर्षगांठ को यहां मनाने का उद्देश्य यही है कि लोग इसकी ओर अग्रसर हों। विधायक प्रदीप बत्रा ने सभी को भगवान परशुराम जयंती की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में राज्य मंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि, श्यामवीर सैनी, सौरभ भूषण शर्मा,जिलाध्यक्ष मधु सिंह,शोभाराम प्रजापति, चेरब जैन, प्रमोद गोयल, अरविंद गौतम, दिनेश कौशिक, विभोर अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, रतन अग्रवाल, सुशील रावत, नीलकमल शर्मा, रामगोपाल शर्मा, पूजा नंदा, पंकज नंदा आदि मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies