दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
कलियर।धनौरी में एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिला जो कि जिसके पास से एक बुलेट मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। मृतक की जेब से कुछ नकदी भी पुलिस को मिली है। वहीं मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस शव के शिनाख्त के प्रयास में जुटी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि धनौरी में जसवावाला नदी के समीप एक बुजुर्ग का शव पड़ा है जिसके पास एक बुलेट मोटरसाइकिल भी खड़ी है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से शव के शिनाख्त के प्रयास किए। शव के हुलिए से वह एक घुमंतू बाबा प्रतीत हो रहा है वहीं शव की तलाशी लेने पर उसकी जेब से पंद्रह हजार रुपए से अधिक की नकदी बरामद हुई है। वहीं पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास में जुटी है। वहीं इस संबंध में एसएसआई बबलू चौहान ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला जिसको कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में मोर्चरी में रखवा दिया गया शिनाख़्त का प्रयास किया जा रहा हैं।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies