दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। व्यापारी के पारिवारिक विवाह समारोह में हुई चोरी का खुलासा न होने से नाराज व्यापारियों ने सीओ से मुलाकात की। उन्होंने मामले में जल्द खुलासे की मांग की। वहीं सीओ ने भी जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया। व्यापारियों ने सीओ को ज्ञापन भी दिया
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड के प्रदेश महासचिव नवीन गुलाटी ने बताया व्यापारी साथी भूपेंद्र सिंह, निर्मल टेलीकॉम, बीएसएम तिराहा, रुड़की की बेटी की शादी में दिनांक 6 अप्रैल को वेदांतम रिजॉर्ट हरिद्वार रोड पर गाड़ी का शीशा तोड़कर ज्वेलरी और सगन के लिफाफे, नगद रूपयों से भरा हुआ बैग चोरी हो गई थी। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी गण के हस्तक्षेप के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 14 अप्रैल को इस मामले की रिपोर्ट दर्ज हुई।
आज तक इस मामले का खुलासा पुलिस के द्वारा नहीं किया गया है। जो की खेद जनक है। इस संदर्भ में 3 दिन पहले थाना कोतवाली सिविल लाइन रुड़की के प्रभारी आईपीएस अधिकारी कुश मिश्रा से प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी गण ने भेंट की थी। उन्होंने बताया कि जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा। परंतु ऐसा प्रतीत नहीं होता कि जल्द घटना का खुलासा होगा। आज प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड के पदाधिकारियों ने रुड़की के पुलिस उपाधीक्षक से उनके कार्यालय में भेंट की तथा इस घटना के खुलासा करने को लेकर ज्ञापन के माध्यम से अपना विरोध दर्ज कराया। पुलिस उपाध्यक्ष ने आश्वासन दिया है जल्द ही इस घटना का खुलासा होगा। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी गण को इस बारे में दोबारा पुलिस से संपर्क नहीं करना पड़ेगा।
पुलिस उपाधीक्षक को ज्ञापन देने वालों में रामगोपाल कंसल संयोजक, धीर सिंह महानगर अध्यक्ष, दीपक अरोड़ा महानगर महामंत्री, अमित अग्रवाल, आकाश गोयल, वसीम राजा, भूपेंद्र सिंह, भारत कपूर रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies