दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::
रुड़की। तमंचे पर डिस्को करने वाले दूल्हे,उसके पिता एवं बैंकेट हॉल स्वामी के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को युवक की तलाश जारी है। हालांकि पुलिस ने नियमानुसार उक्त हथियार की लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया भी शुरू कर सकती है।
बीते सप्ताह हर्ष फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जो कि हरिद्वार रोड स्थित गोल्डन लीफ वेंकट हॉल का बताया गया था और समारोह कॉकटेल पार्टी का था। वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस भी हरकत में आई जांच की तो पता लगा कि फायरिंग करने वाला युवक कोई और नहीं बल्कि दुल्हा था। पुलिस ने युवक की तलाश शुरू की लेकिन वह घर में नहीं मिला। पुलिस ने अन्य ठिकानों पर दबिश दी थी लेकिन युवक का पता नहीं लगा। वहीं अब पुलिस ने वादी बनकर मामले में मुकदमा दर्ज किया है जिसमें बताया गया है कि मनोज कुमार वर्मा पुत्र स्व0 श्री कर्म सिंह वर्मा निवासी न्यू आदर्श नगर के द्वारा अपने बेटे धनंजय वर्मा के शादी समारोह का आयोजन गोल्डन लीफ वेंकट हॉल में किया जा रहा था। आयोजन के दौरान धंनजय वर्मा द्वारा हर्ष फायरिंग की गई लेकिन उन्हें न तो शादी का आयोजन करने वाले मनोज वर्मा द्वारा रोका गया है न ही बैंकेट हाल के मालिक विनय मित्तल द्वारा कोई सूचना पुलिस/प्रशासन को दी गई। आरोप है कि उक्त के द्वारा इस कार्य से दूसरो के जीवन को संकट में डाला गया है जिस कारण धनंजय आदि के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies