दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। आईसीएससी बोर्ड ने बुधवार को कक्षा दस और बारह के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। नगर में सेंट जॉन्स पब्लिक स्कूल का परिणाम दोनों कक्षाओं में शत प्रतिशत रहा। स्कूल प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने मिठाई खिलाकर छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी। 84 प्रतिशत अंक हांसिल कर इमरान और प्रिया सैन कक्षा बारह और वर्णित स्नेही ने 76 प्रतिशत के साथ स्कूल टॉप किया।
रुड़की के खंजरपुर रोड स्थित सेंट जॉन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य कैनेथ सैमुअल ने बताया कि परीक्षा परिणाम में कक्षा बारह से इमरान और प्रिया सेन ने 84 प्रतिशत, अवन्या 79 प्रतिशत,आरिफ 78 प्रतिशत और अथर्व शर्मा ने 72 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। वही दसवीं कक्षा में वर्णित सनेही ने सबसे अधिक 76 प्रतिशत अश्विन बिष्ट और तन्मय ने 75 प्रतिशत और कनिका पुंडीर ने 74 प्रतिशतअंक प्राप्त किए हैं। सभी उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को स्कूल स्टाफ एवं स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. कैनेथ सैमुअल उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies