News

29-04-2025 17:12:53

पाकिस्तान के खिलाफ मोबाइल डीलर एसोसिएशन ने की जमकर नारेबाजी-पुतला फूंककर जताया आक्रोश....


दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::

रुड़की। पहलगाम की घटना के विरोध में मोबाइल विक्रेताओं ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। उन्होंने पाकिस्तानी सेना के जरनल के खिलाफ नारे लगाकर आक्रोश जताया और आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप पाकिस्तान पर लगाया। 


मोबाइल डीलर एसोसिएशन की ओर से मंगलवार को शताब्दी द्वार पर एकत्र होकर विरोध जुलूस निकाला। जुलूस रुड़की टॉकीज चौक,सिविल लाइंस होते हुए चंद्रशेखर चौक पर पहुंचे। एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक भूटानी ने कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा आतंकवाद को बढ़ावा देने का काम किया है उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कायरतापूर्ण घटना को अंजाम देने वाले देश के खिलाफ सभी देशों को एकजुट होकर कारवाई करनी चाहिए। सचिव हरमीत सिंह दुआ ने कहा कि निहत्थे लोगों पर वार करने वालों का कोई धर्म नहीं है ऐसे लोगों से आज देश का प्रत्येक नागरिक बदला लेने की अपील कर रहा है सरकार को इस मामले में ठोस कदम उठाने चाहिए। इस अवसर पर संयोजक ओम वाधवा,पार्षद आकाश जैन,हिमांशु जैन,भूपेंद्र सिंह खन्ना, योगेश अरोड़ा, गुल बाहर,राजेश नरुला, मनीष प्रकाश, गुलशन, साहिल भाटिया, हरप्रीत सिंह,दिलशाद खान,नौशाद खान और सोहेल खान शामिल रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies