दैनिक रुड़की (फिरोज खान):::
मंगलौर। पुरानी रंजिश के चलते विपक्षी को फँसाने के लिए आरोपी द्वारा रचे गए मास्टर प्लान पर हरिद्वार पुलिस ने पानी फेर दिया। मामले में हरिद्वार पुलिस की सूझबूझ से एक बेगुनाह व्यक्ति जेल जाने से बच गया। वहीं बेगुनाह को फँसाने का जाल बिछाने वाले 03 आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए।
एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा मंगलौर पुलिस व गोवंश स्क्वाड टीम को सूचना दी कि एक व्यक्ति द्वारा ग्राम बनेड़ा टांडा में अपने घर में गोकशी कर रहा है। जिस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मकान से 40 किलो गौमांस व गौकशी उपकरण बरामद करते हुए अंतर्गत उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया। जिसकी प्रारंभिक विवेचना में घटना संदिग्ध प्रतीत होने पर एसएसपी हरिद्वार द्वारा मामले की गंभीरता से जाँच करने के निर्देश दिए गए थे।
जिसपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मंगलौर के निकट पर्वेक्षण में गठित टीम द्वारा घटना का हर पहलू पर से जाँच पड़ताल करते हुए सीसीटीवी कैमरे का अवलोकन कर सूचना देने वाले का मोबाइल नंबरों के सीडीआर का मिलान करते हुए लोकेशन इत्यादि का सहारा लेते हुए घटना से पर्दा उठाते हुए 03 आरोपियों को दबोचने में सफलता हासिल की। आरोपियों द्वारा पीड़ित से पुरानी रंजिश के चलते पीड़ित के बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर घर के अंदर गौमांश व गौकशी उपकरण रख दिए थे और ख़ुद ही पुलिस को गौकशी की सूचना दी थी। आरोपियों के नाम शाहनवाज पुत्र इकबाल निवासी ग्राम गढ़ी सांगीपुर कोतवाली लक्सर,वसीम पुत्र फुल्ला निवासी ग्राम शिकारपुर कोतवाली मंगलौर और गुलबहार पुत्र जाहिद निवासी ग्राम गधारोना कोतवाली मंगलौर हरिद्वार बताए गए हैं। जबकि अन्य आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार,एसएसआई रफत अली, उप निरीक्षक राम बहादुर सिंह, राकेश डिमरी, नीरज रावत, हेड कांस्टेबल मजीद, कांस्टेबल रविंद्र,अंकित,केडी राणा और तेजपाल शामिल रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies