दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। अनियंत्रित हुई सरकारी गाड़ी ने तीन वाहनों को टक्कर मार दी। गुस्साए लोगों ने गाड़ी को रोककर जमकर हंगामा किया। लोगों ने चालक के नशे में होने का आरोप लगाया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को अपनी हिरासत में ले लिया।
घटना गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर की है जहां राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की गाड़ी से चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। बेलगाम दौड़ रही गाड़ी ने मूलराज कन्या इंटर कॉलेज के समीप एक कार और दो बाईकों को अपनी चपेट में ले लिया। गाड़ी को देख अन्य लोग बचने के लिए सड़क से इधर उधर हो गए। गुस्साए लोगों ने गाड़ी को रामनगर चौक के समीप रुकवा लिया और गाड़ी चालक को जमकर खरी खोटी सुनानी शुरू कर दी। बताया गया है कि गाड़ी में स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी भी सवार थे। वहीं सड़क पर जबरदस्त हंगामा शुरू हो गया। लोगों ने चालक के नशे में होने की बात कही और सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत किया और चालक को हिरासत में ले लिया।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies