News

28-04-2025 16:01:06

हर्षोल्लास से मनाया जाएगा गढ़वाल राइफल रेजिमेंटल सेंटर का स्थापना दिवस....


दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::

रुड़की। गढ़वाल राइफल रेजिमेंटल सेंटर का स्थापना दिवस 4 मई को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। प्रेस को जारी विज्ञप्ति में गढ़वाल राइफल पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष ऑर्नरी कैप्टन जीवानंद बुडाकोटी ने बताया कि गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर का 138वां स्थापना दिवस प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। बताया कि ब्वॉयज हॉस्टल बीईजी सेंटर, रुड़की में 4 मई को सुबह साढ़े दस बजे से आयोजन शुरू होगा, जो दोपहर 2 बजे तक चलेगा। इसमें वीर नारियों तथा वीरता एवं शौर्य पदक विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। समारोह में नव सेवानिवृत्त गौरव सैनानियों का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया जाएगा। साथ ही इस दौरान रंगारंग प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहेगी। ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी कमांडेंट गढ़वाल सेंट्रल एवं गढ़वाल स्काउट, ब्रिगेडियर केपी सिंह कमांडेंट बीईजी एण्ड सेंटर रुड़की, पूर्व सेंट्रल कमांडेंट ब्रिगेडियर समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे। इनके अलावा वीएम चौधरी, स्टेशन एडम कमांडेंट, वीर नारी विंग कमांडर सुनीता पंवार जिला सैनिक कल्याण अधिकारी हरिद्वार, ओआईसी, इएसएम कर्नल मानसिंह, कमांडिंग ऑफिसर 15 गढ़वाल राइफल, सूबेदार मेजर गढ़वाल सेंटर, सूबेदार मेजर बीईजी सेंटर, सहायक अधिकारी जिला सैनिक कल्याण, सहायक अधिकारी ईएसएम, ओआईसी (ईसीएच) अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे।

बुडाकोटी ने गढ़वाल राइफल्स के सेवारत एवं समस्त पूर्व सैनिकों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने कार्ड लेकर समय से कार्यक्रम में पहुंचने का आह्वान किया। कहा कि यह वार्षिकोत्सव सेंटर के तमाम सेवारत और पूर्व सैनिकों के एक साथ एक मंच पर उपस्थित रहने का अवसर प्रदान करता है।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies