दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। मदरहुड विश्वविद्यालय रुड़की के विधि संकाय ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। सिरियन लैब्स प्राइवेट लिमिटेड गुरुग्राम ने विश्वविद्यालय के एक प्रतिभाशाली विधिक शिक्षा के विद्यार्थी को 22.50 लाख रुपये के वार्षिक सर्वश्रेष्ठ पैकेज पर नियुक्त किया है।
यह उपलब्धि न केवल छात्र के लिए बल्कि पूरे विश्वविद्यालय और विधि संकाय के लिए गर्व का विषय है। विश्वविद्यालय के छात्र गगन गर्ग को कंपनी ने वरिष्ठ विशेषज्ञ के रूप में नियुक्त किया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. नरेंद्र शर्मा ने इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे विश्वविद्यालय के लिए गर्व का पल है। विधि संकाय ने हमेशा उत्कृष्ट शिक्षा और व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया है।
आगे भी यह कार्य निरंतर जारी रहेगा, ये सफलता उसी का परिणाम है। इस दौरान विधि संकाय के अधिष्ठाता प्रोफेसर डॉ. जयशंकर प्रसाद श्रीवास्तव, कुल सचिव अजय गोपाल शर्मा आदि मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies