News

8/27/2025 6:47:28 PM

गंगनहर में डूब रहे जायरीन को आपदा राहत दल के जवानों ने बचाया, बड़ी अनहोनी टली...

दैनिक रुड़की (इकराम अली)::


पिरान कलियर। साबिर पाक के सालाना उर्स में शामिल होने आए उत्तर प्रदेश से आया जायरीन गंगनहर में नहाते हुए अचानक तेज बहाव में बहने लगे। देखते ही देखते लोग घबराकर चीख–पुकार करने लगे। मौके पर तैनात आपदा राहत दल (एसडीआरएफ) के जवानों ने तुरंत रेस्क्यू कर जायरीन को बचाया।

घण्टाघर मेरठ उत्तर प्रदेश निवासी 22 वर्षीय रिहान पिरान कलियर में साबिर पाक के सालाना उर्स में शामिल होने आया था।बुधवार को वह गंगनहर में नहाते समय अचानक से उसका पैर फिसल गया और वह तेज बहाव में बहने लगा।घाट पर तैनात आपदा राहत दल के जवानों ने बिना देर किए गंगनहर में छलांग लगाई और संघर्ष कर रहे जायरीन को बाहर निकाल लिया। आपदा राहत दल की तत्परता से बड़ी अनहोनी टल गई और जायरीन सुरक्षित बाहर निकाला।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यदि जवान कुछ मिनट भी देरी कर देते तो बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के बाद जायरीन और स्थानीय लोगों ने राहत दल के जवानों की सराहना की।मेला कोतवाली प्रभारी गोविंद कुमार ने बताया कि उर्स के मद्देनजर गंगनहर पर प्रशासन और आपदा राहत दल की टीम लगातार सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखे हुए हैं,ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना को रोका जा सके।टीम में एसआई इखलाक मलिक,कॉन्स्टेबल महावीर कैंतुरा, विनय कुमार आदि शामिल रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies