दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। गोरखा समाज कल्याण समिति द्वारा हरतालिका तीज पर्व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पारंपरिक परिधान व आभूषणों से सजी महिलाओं ने एक-दूसरे को हरतालिका तीज की शुभकामनाएं दीं और लोकनृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
आदर्श नगर स्थित श्री गार्डन में कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान शिव पार्वती के चित्र के समक्ष दीप जलाकर समिति के अध्यक्ष व अन्य अतिथियों ने किया। समिति के अध्यक्ष जसवंत सिंह थापा ने सभी को हरियाली तीज की बधाई देते हुए कहा कि हरतालिका तीज का पर्व भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है। इसी दिन माता पार्वती ने कठोर तपस्या और अटल संकल्प के बाद भगवान शिव को अपने पति रूप में प्राप्त किया था। इसी कारण इस व्रत को सौभाग्य, दांपत्य सुख एवं अखंड सुहाग की प्राप्ति के लिए विशेष महत्व दिया गया है। विवाहित महिलाएं अपने पति के दीर्घायु व सुख-समृद्धि के लिए तथा अविवाहित कन्याएं उत्तम वर की प्राप्ति की कामना से निर्जल व्रत रखती हैं। दिनभर बिना अन्न-जल ग्रहण किए भगवान शिव-पार्वती की आराधना कर कथा-पूजन करती हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गोरखा समाज के सदस्य, महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे। महिलाओं के समूह ने गीत-संगीत और नृत्य के माध्यम से इस पावन पर्व की महत्ता को और भी आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर उज्जवल थापा भानबीर गुरुंग, प्रेम सिंह छेत्री, कमल थापा, कल्याण क्षत्री, अनिल गुरुंग, दिलीप प्रधान, डीबी मल्ल, उदय पुन, केबी थापा, दुर्गा थापा, धर्म झा, सुनीता थापा, सीमा थापा, राधिका, विजेता, पूनम गुरुंग, तुलसी आदि उपस्थित रहें।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies