दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। मदरहुड विश्वविद्यालय की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 150 से अधिक विद्यार्थियों एंव शिक्षकों द्वारा रक्तदान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. डॉ. नरेन्द्र शर्मा व संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड डॉ० आनंद सिंह उनियाल ने किया। जिनका स्वागत प्रो. डॉ. नरेन्द्र शर्मा द्वारा किया गया।
प्रो. डॉ. शर्मा ने कहा की हमारे विश्वविद्यालय में महत्वपूर्ण दिवसों पर ऐसे रक्तदान शिविरों का आयोजन पूर्व में भी किया जाता रहा हैं। आज गणेश चतुर्थी के अवसर पर सेवा और समर्पण की भावना के साथ शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड डॉ० उनियाल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने ना केवल छात्र-छात्राओं को समय दिया बल्कि रक्तदान के महत्व को विस्तार पूर्वक समझाया है। मदरहुड विश्वविद्यालय के तत्वाधान में ये रक्तदान शिविर का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में हुआ जिसमे मदरहुड आयुर्वेदा कॉलेज के विद्यार्थियों ने भी रक्तदान में भाग लिया। इस मौके पर विश्वविद्यालय कुलसचिव अजय गोपाल शर्मा द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर सभी संकायो के अधिष्ठातागण, विभागाध्यक्ष, आचार्यगण, सह-आचार्यगण एवं सहायक आचार्यगण व विश्वविद्यालय के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies