दैनिक रुड़की (फिरोज खान):::
मंगलौर। विधानसभा क्षेत्र के भगवानपुर चंदनपुर से हाईवे जाने वाले मार्ग का निर्माण कार्य विधायक के द्वारा शुरू करवाया गया है। इस मार्ग के निर्माण की मांग लम्बे समय से क्षेत्र के ग्रामीण कर रहे थे।
मंगलौर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भगवानपुर चंदनपुर से हाईवे जाने वाले खड़ंजा मार्ग पिछले दिनों भारी बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हो गया था जिसके चलते स्थानीय लोगों को आने जाने से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।ग्रामीणों ने मंगलौर विधायक काज़ी निज़ामुद्दीन से गुहार लगाई। विधायक काजी निज़ामुद्दीन के प्रयासों से अब लोकनिर्माण विभाग ने रास्ते को सुधारने का कार्य शुरू करा दिया है। लोगों ने विधायक का आभार व्यक्त किया है। ग्रामीण मुसर्रत अली ने कहा कि इस रास्ते के टूट जाने से कई दिनों तक कुछ दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा था। अब विधायक निजामुद्दीन द्वारा इसका कार्य शुरू करवाया गया है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग के बनने के बाद लोगों को काफी राहत मिलेगी।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies