दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। श्री सनातन धर्म रक्षिणी सभा( रजि०)द्वारा पंच दिवसीय भगवान श्री गणपति महोत्सव का मूर्ति स्थापना के साथ बुधवार को हुआ।
सिविल लाइंस स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में भगवान श्री गणपति की प्रतिमा की विधि-विधान से पूजा अर्चना कर स्थापना की गई। पंडित रोहित शर्मा एवं पंडित सचिन शास्त्री ने सभा के प्रधान सुरेश कुमार अग्रवाल एवं सभा के मंत्री सौरव भूषण शर्मा एवं सदस्य रवि प्रकाश अग्रवाल से संयुक्त रूप से पूजा अर्चना कराकर श्री गणेश जी की प्रतिमा को स्थापित कराया।
सभा के मंत्री सौरभ भूषण शर्मा ने बताया कि श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर सिविल लाइन में पांच दिवसीय भगवान गणपति महोत्सव का शुभारंभ हो चुका है। सायं काल भगवान श्री कृष्ण जी की भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही अन्य दिनों में प्रतिदिन धार्मिक आयोजन होंगे।
सचिव रवि प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि पांच दिनों बाद शोभायात्रा के साथ मूर्ति विसर्जन किया जाएगा। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष भगवत स्वरूप, सावित्री मंगला,गोपाल गुप्ता,नवीन अग्रवाल,विशाल अग्रवाल,विष्णु कुमार अग्रवाल, सोहनलाल मित्तल,अनुज शर्मा आदि उपस्थित रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies