दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांव में चार दिनों से लाईट न आने से गुस्साए लोगों ने विधायक वीरेंद्र जाति के नेतृत्व में मंगलवार देर रात रामनगर बिजली घर का घेराव किया। करीब ढाई घंटे तक बिजली घर में जोरदार हंगामा चलता रहा। विद्युत आपूर्ति सुचारु होने के बाद ही लोग वापस लौटे।
पिछले चार दिनों पूर्व आई मूसलाधार बारिश के बाद ग्राम सालियर, इब्राहीमपुर, माधोपुर, कृष्णानगर, भारतनगर और शिवपुरम में विद्युत आपूर्ति पूर्णतः बाधित चल रही थी। विभाग के अधिकारी बिजली घर में पानी भरे होने का हवाला दे रहे थे। लेकिन मंगलवार रात लोगों की सब्र का बांध टूट गया और वह रामनगर बिजली घर पहुंच गए। जानकारी पाकर विधायक वीरेंद्र जाति भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को मौके पर बुलाकर लाइन सुचारु करने की बात कही। विधायक ने कहा लंबे विद्युत संकट के कारण स्थानीय जनता का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई, छोटे व्यवसाय एवं दुकानदारों का काम ठप हो गया, किसानों की सिंचाई संबंधी आवश्यकताओं में भारी दिक्कतें आ रही है तथा आमजन को अंधकार और गर्मी में कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा। रात्रि 11:00 बजे रामनगर रुड़की बिजलीघर पर विधायक ने आपात बैठक की। बैठक में अधिशासी अभियंता यूपीसीएल रामनगर अनूप सैनी, अधिशासी अभियंता पिटकुल राजवीर सिंह सहित विभाग के अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।
बैठक के दौरान अधिकारियों से समस्या के कारणों की जानकारी ली गई तथा समाधान के लिए तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए गए। देर रात तक चली वार्ता के बाद रामनगर फीडर को चलाया गया और प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बहाल हुई। इस अवसर पर जिनमें मुजस्सिम प्रधान, क़ुर्बान, दिलशाद,प्रदीप सैनी, कमर आलम नेताजी, टीटू मलिक,नीतू पार्षद,राहुल आदि उपस्थित रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies