दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में हरतालिका तीज के अवसर पर महिलाओं ने मंगलवार को सामूहिक रूप से पूजन कर अखंड सौभाग्य की प्रार्थना भगवान शिव से की।
नहर किनारा स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में आयोजित हरतालिका तीज का पूजन की कथा पंडित रामगोपाल परासर ने सुनाई। उन्होंने कहा कि स्त्रियां अपने सौभाग्य की रक्षा के लिए श्रद्धा और विश्वास से निर्जला रहकर यह व्रत करती हैं। दूसरे दिन प्रात काल स्नान के बाद व्रत पारायण किया जाता है जिसमें सौभाग्य द्रव्य बैना देकर व्रत पूर्ण किया जाता है यह है। उन्होंने बताया कि व्रत शिव पार्वती और गणेश परिवार की पार्थिव पूजन का विशेष महत्व है यह है व्रत सर्वप्रथम पार्वती ने किया था। वहीं महिलाओं ने पूजन कर भगवान शिव का अभिषेक किया। इस अवसर पर पंडित लव कुश पाराशर, राजकुमारी, सूची, दीक्षा, चांदनी,धारा,नीता गोयल, सरिता गोयल,मधु बाला, सुभाष सरीन, प्रमोद जोहर, प्रदीप परुथी, मीनाक्षी गौतम, ईशा शर्मा, इंद्रेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies