दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर।कलियर सालाना उर्स/मेले की सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के साथ ही नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में कलियर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।पुलिस ने दो नशा तस्करों को दबोच लिया और उनके पास से करीब 6 लाख रुपए कीमत की 129 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।पकड़े गए दोनो आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसएसपी हरिद्वार को प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि कलियर पुलिस टीम क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इस बीच मुखबिर ने सूचना दी की दो व्यक्ति कावड़ पटरी से कलियर की ओर आ रहे हैं पुलिस टीम ने दोनो व्यक्तियों को कुछ दूरी पर पकड़ लिया। और उनकी तलाशी लेने पर उनके पास 129 ग्राम स्मेक बरामद की है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 6 लाख रुपये बताई जा रही है।पुलिस टीम ने आरोपियों को पकड़ने के बाद थाने लाकर पूछताछ में अपने नाम इमरान खान और तस्लीम निवासीगण बरेली उत्तर प्रदेश बताया है।पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया,जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। कप्तान ने कहा कि जिले में किसी भी प्रकार के नशे का कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस ने जायरीनों और स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि नशे से सम्बंधित सूचना तत्काल पुलिस को दें। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार, एसएसआई बबलू चौहान,उप निरीक्षक पुष्कर सिंह, कांस्टेबल परवेज अली,प्रकाश मनराल,सुनील चौहान,भादुराम और राजेंद्र सिंह शामिल रहे। वहीं सीआईयू टीम में उप निरीक्षक अंकुर शर्मा,हैड कांस्टेबल चमन,मनमोहन भंडारी,अश्वनी यादव, अजय काला और महिपाल शामिल रहे।
सख्त निगरानी जारी
उर्स के दौरान सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने दरगाह क्षेत्र आसपास में विशेष निगरानी टीमों को लगाया है। सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है। साथ ही, उर्स में शामिल होने आने वाले हर संदिग्ध पर पुलिस की खास नजर बनी हुई है।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies