दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। श्री मारवाड़ कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में प्रवेश महोत्सव एवं उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2025 में विद्यालय की होनहार छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
नए प्रवेश लेने वाले छात्राओं के अभिभावकों को तथा विद्यालय में कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में टॉपर आने वाली छात्राओं कुमारी सिमरन ने 94.40 % प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्तराखंड राज्य की सूची में 24वाँ स्थान प्राप्त किया और कक्षा 12 की कुमारी धात्री ने 85.20% प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय में टॉप किये जाने पर विद्यालय की प्रधानाचार्या भारती अग्रवाल तथा समस्त अध्यापिकाओं एवं कर्मचारियों ने माला पहनाकर सम्मानित किया गया। विद्यालय में प्रवेश उत्सव बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नए छात्रों का स्वागत किया गया और उन्हें उनके नए शैक्षिक जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य ने नए छात्रों को संबोधित किया और उन्हें उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। छात्राओं ने भी अपने विचार साझा किए और अपने नए शैक्षिक जीवन के बारे में उत्साह व्यक्त किया।इस अवसर पर विद्यालय का नाम रोशन करने वाली छात्राओं के अभिभावको को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष राकेश कुमार अग्रवाल, प्रबंधक ललित मोहन अग्रवाल, प्रधान राजेन्द्र कुमार अग्रवाल, उप प्रबंधक अशोक कुमार अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies