दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज रूड़की में सरकार एवं विभाग के निर्देशों के अनुसार प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर डॉ जगमोहन सिंह बिष्ट, खण्ड शिक्षा अधिकारी आकांक्षा राठौर, विधायक प्रतिनिधि संजय वर्मा, पार्षद प्रतिनिधि शगुन शर्मा एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य सुबोध कुमार द्वारा अभिभावकों एव नवप्रवेशी छात्रों का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। डॉ जगमोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में उच्च योग्यता धारक अध्यापक हैं, शिक्षा निःशुल्क है। अन्य अनेक सुविधायें उपलब्ध हैं। खंड शिक्षा अधिकारी आकांक्षा राठौर ने अभिभावकों को सरकारी विद्यालय में मिलने वाली सुविधाओं से अवगत कराया। इस उपलक्ष्य में अभिभावकों ने भी विचार रखे और विद्यालय की प्रशंसा की। प्रधानाचार्य सुबोध कुमार ने सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं नवप्रवेशी छात्रों का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रवेशोत्सव में बड़ी संख्या में रूड़की क्षेत्र के अभिभावकों ने प्रतिभाग किया।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies