News

21-04-2025 14:02:58

हरिद्वार जिले को मिली लैब ऑन व्हील्स वैन-छात्र-छात्राओं को विज्ञान और गणित के प्रयोग के तरीकों में मिलेगी मदद.....


दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::

रुड़की। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) देहरादून तथा अगस्तया इंटरनेशनल फाउण्डेशन के सहयोग से जनपद हरिद्वार को लैब ऑन व्हील्स वैन प्राप्त हुई है। वैन जिले के विभिन्न विद्यालयों में कक्षा 6 से 10 तक के छात्र-छात्राओं को विज्ञान, गणित के प्रयोगों को सरल तरीके से समझाने का कार्य करेगी।


 क्षेत्र अधिकारी दया शंकर के नेतृत्व में मोबाईल वैन हेतु दो इगनेटर आयुष वर्मा तथा पंकज शर्मा का चयन किया गया है। यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत की सोच के माध्यम से राज्य के ग्रामीण, दूरस्थ क्षेत्रों में विज्ञान को लोकप्रिय बनाने और विज्ञान संचार गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु अगस्तया इंटरनेशनल फाउण्डेशन के सहयोग से द्वितीय चरण में राज्य के 9 जनपदों को लैब ऑन व्हील्स प्रदान की गई है। जिले में वैन का शुभारम्भ खंड शिक्षा अधिकारी आकांक्षा राठौर तथा डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर डॉ.रविंद्र चौहान तथा राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक सुबोध कुमार तथा पार्षद प्रतिनिधि शगुन शर्मा ने लैब ऑन व्हील्स वैन को हरी झण्डी दिखाकर किया। उन्होंने कहा कि लैब ऑन व्हील्स के माध्यम से जनपद के ग्रामीण व दूरस्थ क्षेत्रों के छात्र छात्राओं को विज्ञान विषय में अभिरूचि पैदा करने तथा विज्ञान विषय को समझने में मद्द मिलेगी।  अगस्त्य इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी का स्वागत पौधा देकर किया तथा डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर डॉ. रविंद्र चौहान ने राजकीय इंटर कॉलेज रुड़की के प्रधान अध्यापक एवं पार्षद प्रतिनिधि शगुन शर्मा को पौधा देकर सम्मानित किया।


 उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर इस प्रकार की परियोजनाओं से छात्र-छात्राओं का दृष्टिकोण वैज्ञानिक होगा तथा उनमें प्राकृतिक जिज्ञासा का विकास होगा। लैब ऑन व्हील्स परियोजना के रविंद्र चौहान ने बताया कि इस परियोजना के  माध्यम से कक्षा 6 से 10 तक के छात्र-छात्राओं को जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, गणित आदि विषय के पाठ्यक्रम को बेहतर तरीके से सीखने और समझ पाने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। प्रथम चरण में राज्य के चार जनपदों देहरादून, पौड़ी, अल्मोडा तथा चम्पावत को लैब ऑन व्हील्स वैन प्राप्त हुई थी। शेष 9 जनपदों को द्वितीय चरण में लैब ऑन व्हील्स वैन प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि जनपद हरिद्वार (रुड़की) में शुरूआत में नजदीकी 20 विद्यालयों में वैन भम्रण करेगी तथा सांइस फेयर, टीचर ट्रेनिंग आदि का भी समय-समय पर नियमित अंतराल पर आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी आकांक्षा राठौर , जीआईसी रुड़की प्रधानाध्यापक सुबोध कुमार , डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर डॉ. रविंद्र चौहान , पार्षद प्रतिनिधि शगुन शर्मा तथा अगस्त्या इंटरनेशनल फाउंडेशन के इगनेटर आयुष वर्मा , पंकज शर्मा तथा सारथी बंटी मौजूद रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies