दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की।सत्संग सुनने गए एक व्यक्ति की ई रिक्शा पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर मामले में कारवाई की मांग की है। वहीं पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है।
जानकारी के अनुसार शक्ति विहार कॉलोनी निवासी स्वराज सिंह ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं आज सुबह करीब 11:30 बजे वह अपने ई रिक्शा से बीएसएम तिराहा स्थित निरंकारी सत्संग भवन में सत्संग सुनने गए थे उन्होंने रिक्शा को भवन के बाहर लॉक लगाकर खड़ा कर दिया और वह सत्संग सुनने के करीब 2 घंटे बाद जब वापस लौटे तो वहां से उन्हें ई रिक्शा गायब मिली। उनके द्वारा आसपास में पूछताछ की गई तो उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली। उसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले की तहरीर दी वही बताया गया है कि ई रिक्शा कर पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies