दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। जाहरवीर गोगा जी महाराज की मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम से पूर्व नगर में रविवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। 26 अगस्त को मूर्ति की स्थापना की जाएगी।
मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संयोजक एवं पार्षद मनीष वाल्मीकि ने बताया कि क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से मांग थी कि शहीद स्थल वट वृक्ष सुनहरा पर बाबा श्री जाहरवीर गोगा जी महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कराई जाए। श्रद्धालुओं के इस भाव को देखते हुए आज प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व नगर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के सैकड़ो युवा महिलाएं पुरुष बच्चों ने भाग लिया है। ऋषि नगर कॉलोनी के प्रधान अंकित बिरला बताया 26 अगस्त को विधि विधान से मूर्ति स्थापित की जाएगी। जिसमें नगर के कई लोग शामिल होंगे। इसके बाद भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। शोभायात्रा सुनहरा स्थित वट वृक्ष से शुरू होकर नंद विहार, काशीपुरी, ऋषि नगर, रामनगर, वैशाली टॉकी, ईदगाह चौक, सुनहरा रोड होते हुए वहीं पर आकर सम्पन्न हुई। इस अवसर पर आकाश सक्सेना,
विक्की लहरा, दीपक टाक, रवि भारती, रवि, दीपक धीमान, सोनू कश्यप, मोहित धीमान, दीप चंद सैनी, हिमांशु त्यागी, पवन बिरला, विनोद भक्त, जसविंद्र, अरुण, सौरभ चौरसिया, शुभम गेरा, डॉ. बृजपाल, मंडल अध्यक्ष संदीप पुरी, राज बाला, सुमन, नीलम, रानी, मेघा मित्तल, कविता पटेल आदि लोग मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies