News

20-04-2025 15:45:12

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम में प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त कर वर्णिका ने किया स्कूल का नाम रोशन....


दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षा परिणाम में हरिद्वार जिला टॉप करने वाली और प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त करने वाली वर्णिका आर्य ने 95.8 फीसदी अंक हासिल किए हैं। आगे चलकर वर्णिका प्रोफेसर बनना चाहती हैं। वर्णिका के अनुसार उन्होंने प्रोफेसर बनने की प्रेरणा अपने दादा और पिता से ली है।
वर्णिका आर्य गणेशपुर स्थित कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज की इंटर की छात्रा है। शनिवार को आए उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम ने वर्णिका ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में सातवां स्थान प्राप्त किया। जबकि हरिद्वार जिले में पहला स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि के बाद वर्णिका के स्कूल में उनका और उनके दादा का स्वागत किया गया। बातचीत में वर्णिका ने बताया कि उनके पापा सुनील कुमार आर्य इस समय पौड़ी में बतौर अध्यापक तैनात हैं। जबकि उनके सेवानिवृत्ति दादा लेक्चरार थे। जबकि माता गृहिणी है। उन्होंने बताया कि इनके अलावा उनके परिवार में उनके ताऊ भी शिक्षक हैं। परिवार में शिक्षा का माहौल होने के चलते उन्होंने प्रोफेसर बने का फैसला किया। बताया कि इस सफलता के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की। खास बात यह कि उन्होंने परीक्षा की तैयारी के लिए केवल एनसीईआरटी की पुस्तकों का ही अध्ययन किया। हालांकि परीक्षा की तैयारी के लिए उन्होंने कुछ समय यूट्यूब पर नोट्स जरूर देखें। उन्होंने बताया कि घर में रहते हुए समय-समय पर उनके दादा उनका मार्गदर्शन करते रहे। उनकी इस सफलता की सबसे ज्यादा खुशी उनके दादा को ही हुई। वर्णिका ने कहा कि पढ़ाई के लिए किसी भी डाउट के लिए निसंकोच होकर अपने अध्यापकों से पूछना चाहिए। कई बार संकोच के चलते बच्चे अध्यापकों से नहीं पूछ पाते हैं। यही कारण है कि बच्चों के अंक कम हो जाते हैं।

वहीं कला में भी वर्णिका का बेहतर प्रदर्शन
कला विषय से 12वीं पास करने वाली वर्णिका की अपने विषय में भी बेहतर पकड़ है। स्कूल की अध्यापकों ने बताया कि वर्णिका किसी भी चित्र को हूबहू स्केच कर अपने हाथों से बना देती है। स्कूल में लगी पूर्व प्रिंसिपल की तस्वीर भी वर्णिका ने अपने हाथों से ही बनाई है। इसके अलावा कई महापुरुषों के अलावा विभिन्न प्रकार के पक्षी और जानवरों की तस्वीर भी वह स्क्रैच करके बना देती हैं।
------

खुद का व्यापार करना चाहती है हुमैरा
आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज की हुमैरा गौर ने 12वीं में प्राप्त किए 90.2 फीसदी अंक
रुड़की, संवाददाता। ग्रीन पार्क कॉलोनी निवासी हुमैरा गौर ने इस बार उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम में 90.2 फीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया है। अब हुमैरा का सपना है कि वह आगे चलकर बीबीए करेगी और बड़ी होकर खुद का व्यापार करना चाहती हैं। उनका मानना है कि नौकरी से केवल एक परिवार चलता है, जबकि व्यापार करने से कई लोगों के परिवार एक साथ चलते हैं।
हुमैरा गौर आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज की कक्षा 12वीं की छात्रा हैं। शनिवार को उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी हुआ। इसमें हुमैरा ने 90.2 फीसदी अंक प्राप्त किए। हुमैरा की सफलता से उनके परिवार सहित अध्यापकों में भी खुशी की लहर है। बातचीत के दौरान हुमैरा ने बताया कि उनके पिता सनव्वर एक व्यापारी हैं, जबकि मां रजिया गृहिणी है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान उन्होंने अंतिम दो महीने में जी तोड़ मेहनत की और फोन का इस्तेमाल केवल परीक्षा की तैयारी के लिए किया। उन्होंने बताया कि अब वे बीबीए करना चाहती हैं, जिसकी इन्होंने अभी से तैयारी शुरू कर दी हैं। बताया कि वह आगे चलकर आयात-निर्यात का व्यापार करना चाहती हैं। व्यापार करने की इच्छा उनके मन में अपने पिता को देखकर आई। उनका कहना है कि नौकरी करने से केवल एक ही परिवार का पालन-पोषण होता है। जबकि व्यापार करने से एक साथ कई परिवार की रोजी-रोटी चलती है। इसलिए वह आगे चलकर व्यापार करेंगी।
Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies