दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
कलियर। बेटे की हत्या के आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसके द्वारा हत्या जानबूझकर नहीं की गई बल्कि उससे अनजाने में यह अपराध हुआ है।
बीती 22 अगस्त को रांघडवाला में एक पिता ने अपने पुत्र सन्नी की हत्या कर दी थी। मामले में मृतक के साले सोनू पुत्र राजपाल नि0 माण्डूवाला थाना फतेहपुर की तहरीर पर मृतक के पिता घसीटा पुत्र मेहरचन्द के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीम गठित की। वहीं आज आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी से हुई पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके तीन बच्चे है जिनमें से दो लडकी व एक लडका सन्नी सबकी शादी हो रखी है। सन्नी की शादी लगभग 17-18 वर्ष पूर्व हो गयी थी मेरे पुत्र के तीन बच्चे है जिनमें से एक बेटा व दो बेटियां है। आरोपी पिता ने बताया कि उसका पुत्र शराब पीने का बहुत आदी था जो भी कमाता था शराब के नशे में उडा देता था और शराब के नशे में सबके साथ मारपीट करता रहता था विगत 4-5 दिन से वह अत्यधिक शराब पी रहा था और सब परिजनो को मौत के घाट उतारने को आक्रोशित था तथा घटना के दिन पुत्र सन्नी शराब के लिये जबरदस्ती पैसे मांग रहा था और पैसे ना देने पर मेरे साथ छिना झप्पटी कर मारपीट पर उतारू हो गया। इसी दौरान उसके हाथ लगे चाकू से अनजाने मे उसको चाकू लग गया जिससे उसकी मौत हो गयी थी। आरोपी के खिलाफ दर्ज मुकदमे को गैर इरादतन की धारा में बदलकर उसे न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार,वरिष्ठ उप निरीक्षक बबलू चौहान,उप निरीक्षक, उमेश कुमार,अपर उप निरीक्षक पुष्कर सिंह चौहान, हैड कांस्टेबल बबलू कुमार, जमशेद अली,कांस्टेबल भादूराम, आविद अली आदि शामिल रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies