News

8/24/2025 4:31:28 PM

पहले पिलाई शराब फिर पांच लोगों ने बारी बारी से किया महिला से दुष्कर्म-केवल 6 घंटे में पुलिस ने धर दबोचे चार आरोपी...

दैनिक रुड़की (इकराम अली)::


पिरान कलियर।कलियर थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के चार आरोपियों को पुलिस ने कुछ घंटों में गिरफ्तार कर लिया है।और पकड़े गए आरोपी को खिलाफ सामुहिक दुष्कर्म की धारा में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया हैं।एक फरार आरोपी की तलाश की जा रही है 


थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात पुलिस कंट्रोल रूम को सुचना मिली की एक महिला के साथ सोहलपुर में एक स्कूल में पांच युवको ने सामुहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया हैं। सूचना पर तत्काल टीम गठित की और पीड़ित महिला का रेस्क्यू किया गया। घटना की पडताल करते हुये पीडिता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करवाया गया तथा पीडिता को मेडिकल परीक्षण हेतु सिविल अस्पताल रूडकी भेजा गया।घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा घटना की निष्पक्ष जाँच करते हुए दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। पीड़िता ने बताया उसका परिचित अनीश अहमद पुत्र अजीज अहमद निवासी ग्राम इनायतपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार के उसे अपने साथ शराब लेने के लिए सोहलपुर ठेके पर लेकर गया था जहां पर अनीश को हिमांशु सैनी उर्फ लड्डू पुत्र मुनीश कुमार सैनी निवासी हद्दीपुर थाना कलियर हरिद्वार मिला उसके पश्चात दोनों ने शराब खरीदी जिसके बाद दोनों लोग उसे पास के ही एक स्कूल में लेकर गए जहां पर 03 लोग रजत पुत्र जगपाल निवासी ग्राम सोहलपुर थाना पिरान कलियर जिला हरिद्वार उम्र 30 वर्ष, नीरज पुत्र सतपाल निवासी ग्राम सोहलपुर थाना पिरान कलियर जिला हरिद्वार उम्र 48 वर्ष, रजत पुत्र जगपाल निवासी ग्राम सोहलपुर थाना पिरान कलियर जिला हरिद्वार उम्र 30 वर्ष व एक अन्य मिले जिनके द्वारा उसे शराब पिलाई गई और उसके पश्चात इन सभी के द्वारा बारी बारी से उसके साथ सामूहिक कुकर्म किया गया और मुझे रात्री में स्कूल में ही छोड कर भाग गये। नामजद आरोपियों की तलाश व गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा ताबडतोड दबिश देकर घटना में शामिल 04 आरोपियों अनीश अहमद पुत्र अजीज अहमद, हिमांशु सैनी उर्फ लड्डू पुत्र मुनीश कुमार सैनी, रजत पुत्र जगपाल व नीरज पुत्र सतपाल को 06 घंटे के भीतर दबोचने में सफलता हासिल की। प्रकाश में आए अन्य अभियुक्त की तलाश जारी है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार,वरिष्ठ उप निरीक्षक बबलू चौहान,उप निरीक्षक उमेश कुमार, विशाखा असवाल,अपर उप निरीक्षक पुष्कर सिंह चौहान, राम अवतार,हैड कांस्टेबल सोनू कुमार,कोसनेटेबल भूपेन्द्र सिंह, आविद अली,जितेन्द्र कुमार और चालक नीरज कुमार शामिल रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies