दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र के साबतवाली में उस समय बड़ा हादसा हो गया जब एक कंटेनर (सीमेंट के कच्चे माल का ट्रक) से महिलाओं से भरा टेम्पो ,छोटा हाथी और बाईकें टकरा गई। पांच वाहनों की एक साथ हुई टक्कर में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई तो करीब 12 लोग घायल हुए हैं जिसमें से दो की हालत गंभीर बताई गई है। विधायक वीरेंद्र जाति ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली इसके साथ ही मृतक के परिवार वालों को भी सांत्वना दी।
जानकारी के अनुसार झबरेड़ा से जहाजगढ़ की ओर शनिवार शाम कच्चा माल लेकर जा रहा कंटेनर से छोटा हाथी समेत ऑटो और बाइक की टक्कर हो गई। जिसमें एक बाइक चालक की कंटेनर से कुचलने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ऑटो और छोटा हाथी में सवार करीब 12 लोग घायल हो गए। जिन्हें रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। झबरेड़ा थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर अजय सिंह ने बताया कि शनिवार देर शाम साबतवाली गांव के पास से सड़क दुर्घटना की एक सूचना मिली। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो घटनास्थल पर तीन गाड़ियां आपस में टकराई हुई मिली। इस दौरान बाइक सवार युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। जिसकी पहचान 40 वर्षीय सिताब सिंह निवासी डेलना के रूप में हुई। जो की एक किसान था।
उन्होंने बताया की जबकि छोटा हाथी में 10 से ज्यादा महिलाएं सवार थी जो की एक कंपनी से काम कर वापस अपने घर जा रही थी। जिनको चोट लगी है। सभी को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies