दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर। बेडपुर में बच्चो में हुए विवाद में पुलिस में एक पक्ष की तहरीर पर 15 लोगो के खिलाफ धारदार हथियार, लाठी डंडों से हमला कर घायल करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
अहसान निवासी बेडपुर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि निकाय चुनाव में वार्ड सभासद पद के चुनाव को लेकर रंजिश चली आ रही है।जिस कारण विपक्षी गण उनसे रंजिश रखते हैं।रविवार की रात 8 बजे के करीब उसका भाई अकरम और मामा का पुत्र अहसान कलियर से बेडपुर आ रहे थे।जैसे ही वह बेडपुर में कब्रिस्तान के पास पहुंचे तो घात लगाकर बैठे लोगों ने उन पर लाठी डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें उसका भाई और मामा का लड़का घायल हो गए।घायलों को उपचार के लिए रूडकी अस्पताल भिजवाया जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है।पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की हैं।थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया अहसान की तहरीर पर दीन मोहम्मद, अकरम,सलीम, दिलबाग, शहनवाज, इमरान, जुबैर, वसीक,सनव्वर, रिहान, इंतजार, शेरखान, शाहरून, अहमद आजम,तहसीन निवासीगण बेडपुर के खिलाफ मारपीट ,गालीगलौज करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies