News

8/23/2025 1:47:17 PM

दीपक रावत हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार-25 हजार का ईनामी है पकड़ा गया युवक...

दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::


गंगनहर। दीपक रावत हत्याकांड के फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के ऊपर पुलिस ने 25000 रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था। मामले में प्रेमिका तथा उसके एक साथी को पूर्व में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। 


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मृतक दीपक रावत की हत्या में शामिल फरार अभियुक्त सोनू पुत्र शंकर निवासी ग्राम व थाना विष्णुगढ़ जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट सीओ के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगनहर को फरार इनामी हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगनहर द्वारा पुलिस टीमों का गठन कर फरार इनामी हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु विभिन्न राज्यों में रवाना किया गया। पुलिस टीम में नियुक्त वरिष्ठ उप निरीक्षक अजय शाह, उप निरीक्षक नवीन कुमार, हेड कांस्टेबल बबीता, कांस्टेबल अर्जुन तथा कांस्टेबल अमित सोलंकी द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर इनामी अभियुक्त सोनू उपरोक्त को भागीरथी रेगुलेटर फुल थाना मुरादनगर पुलिस कमिश्नर गेट गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया जिसके द्वारा पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि मैं राजा शर्मा उर्फ सुखविंदर, मोहसिन तथा किशोरी के साथ मिलकर दीपक रावत की हत्या कर गंगनहर (मुराद नगर गाजियाबाद) में फेंक दिया था।पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी,एसएसआई अजय शाह,उप निरीक्षक नवीन कुमार,महिला हैड कांस्टेबल बबीता,कांस्टेबल अर्जुन चौहान प्रभाकर थपलियाल और अमित सोलंकी शामिल रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies