दैनिक रुड़की (फिरोज खान):::
मंगलौर। मंगलौर पुलिस और एक बदमाश की देर रात मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में बदमाश घायल हो गया। वहीं इस मुठभेड़ में पुलिस की गाड़ी का चालक बाल बाल बच गया गोली सरकारी गाड़ी के शीशे को चीरती हुई गाड़ी में घुसी। पकड़े गए बदमाश को उत्तरप्रदेश और यूपी के कई थानों की पुलिस लंबे समय से तलाश रही थी।
मंगलौर कोतवाली बुधवार देर रात नहर पटरी पर चेकिंग अभियान चला रही थी इसी दौरान काले रंग की संदिग्ध कार क्रेटा बिना नंबर को रोकने का प्रयास किया गया तो उक्त संदिग्ध वाहन के चालक ने गाड़ी को वापस मोडकर के पुलिस पार्टी पर फायरिंग किया गया। पुलिस ने कार सवारों को सरेंडर करने की बात कही लेकिन आरोपी पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के गोली लगी जबकी अन्य फरार बदमाश की तलाश में कॉबिंग जारी है। बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी व सरकारी गाड़ी पर किए गए फायर में ड्राइवर बाल-बाल बचा। गोली गाड़ी के शीशे को चीरते हुए निकली है। वहीं प्रारंभिक जानकारी में ज्ञात हुआ कि उक्त बदमाश का नाम विशाल उर्फ काकू निवासी मेघा शकरपुर थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर उ0प्र0 है जिसके खिलाफ उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश के कई थाना कोतवाली में अभियोग दर्ज हैं। यह भी ज्ञात हुआ कि गिरफ्तार बदमाश की तलाश में उत्तर प्रदेश सहित अनेक राज्यों की पुलिस प्रयास कर रही थी।आरोपी कोतवाली मंगलौर से धारा 307 के मुकदमें में वांछित चल रहा था। बदमाश के कब्जे से एक तमंचा 312 बोर, 02 खोखा कारतूस व जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं। विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies