दैनिक रुड़की (इकराम अली):::
पिरान कलियर। विधानसभा के बेलडा गांव में राज्य योजना से से बनने वाली सीसी रोड का शिलान्यास विधायक हाजी फुरकान अहमद ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हर सम्भव प्रयास किया जा रहा हैं।
बुधवार को विधायक हाजी फुरकान अहमद ने विधानसभा के बेलडा गांव से रहमतपुर की ओर जाने वाली सड़क का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि बेलडा से रहमतपुर जाने वाले सड़क काफी जर्जर हो गई थी क्षेत्रवासियों द्वारा उनसे इस सड़क को बनाए जाने की मांग की गई थी। विधायक हाजी फुरकान अहमद ने बताया कि राज्य योजना से बनने वाली सीसी रोड निर्माण के कार्य का शिलान्यास किया हैं। उन्होंने कहा कि उनकी प्रथमिकता क्षेत्र का विकास कराना हैं। उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित है और आम जनता की समस्याओं के समाधान करने के लिए तत्पर है। इस दौरान प्रधान नसीम अहमद,अमित मास्टर,बाबु ,गुलाम रसूल,कलीम,दानिश, अय्यूब,इस्तेकार प्रधान, जमील,शमशेर, जाहिद,शाहबाज,ताहिर आदि मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies