दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। वरिष्ठ नागरिक परिषद द्वारा एम्स ऋषिकेश के डॉक्टर के सहयोग से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन सिविल लाइंस स्थित देवाश्रम में किया गया। जिसमें सभी प्रकार की जांच की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक परिषद के अध्यक्ष श्री विनोद शर्मा ने कहा कि बढ़ती अवस्था के साथ अनेको बिमारियां होती रहती है।
जिनके लिए समय-समय पर डाक्टरों का परामर्श आवश्यक है। इसलिए वरिष्ठ नागरिक परिषद द्वारा रुड़की के प्रत्येक व्यक्ति को स्वस्थ रखने के लिए प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार को एम्स, मैक्स एवं अन्य चिकित्सालयों के श्रेष्ठ चिकित्सकों के सहयोग से मेडिकल कैम्प लगाया जायेगा। चिकित्सकों की टीम का विनोद शर्मा, प्रोफेसर कमलेश चन्द्रा, हर्ष प्रकाश काला, बीना सिंह, रमेश रावल, प्रेम सरीन, प्रमोद सैनी ने पुष्प देकर स्वागत किया। डॉक्टरों की टीम में डाॅ नीतू, डॉ. सुरजीत, डॉ. राहुल डॉ. मीर्नालिनी एवं प्रियंका संदीप भण्डारी आदि सहायक थे। आज लगभग 70 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य जांच कर निरोगी काया के सुझाव दिए गये। कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर कमलेश चन्द्रा रहे। अध्यक्ष ने अवगत कराया कि विशेष अपरिहार्य कारणों से 20 अप्रैल को होने वाले परिषद के स्थापना दिवस को स्थगित किया जाता है।
इस मौके पर बीना सिंह, रमेश रावल, प्रमोद सैनी, देवाश्रम के प्रो. नवनीत अरोड़ा, आदेश, कुसुम शर्मा, आभा चन्द्रा, पूर्व सहायक गवर्नर सुभाष सरीन, प्रेम मोहन, बन्दना मोहन, अल्का मित्तल, ओपी शर्मा, अल्का मित्तल, वीके शर्मा, आरसी गुप्ता आदि सदस्यों की चिकित्सा शिविर को सफल बनाने में अहम भूमिका रही।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies