News

12-04-2025 17:57:49

श्री प्राचीन हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव-हवन पूजन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़.....


दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::

रुड़की। श्री प्राचीन हनुमान मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। भगवान को फलों फूलों से सजाया गया। उसके बाद प्रातः काल हनुमान जी का भव्य दिव्य श्रृंगार किया गया। उसके बाद आरती के साथ 56 भोग का भगवान हनुमान को भोग लगाया गया।

विश्व कल्याणार्थ यज्ञ किया गया। अंत में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। सांयकाल में भक्ति भाव से भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। श्री प्राचीन हनुमान मंदिर के मुख्य महंत आचार्य पंडित रजनीश शास्त्री ने बताया के इस कल्यकाल में हनुमान जैसा दूसरा कोई नहीं है। इनकी भक्ति बड़ी सहज और सरल है। यदि हम हनुमान जी की भक्ति करेंगे तो निश्चित रूप से जीवन की दिशा और दशा बदल जाएगी। हनुमान के चरित्र से हमें बहुत कुछ सीखना चाहिए। जहां आज के युवा नकारात्मक विचारधारा से कई मानसिक तनाव में असफलता के डर से भयभीत होकर तनाव में आ जाते हैं। यदि हम अपने जीवन में रोज हनुमान चालीसा सुंदरकांड का पाठ करेंगे। तो निश्चित रूप से जीवन से सारे कष्ट क्लेश रोग विघ्न बाधाएँ सब दूर हो जाएंगे। विधायक प्रदीप बत्रा ने सभी श्रद्धालुओं को हनुमान जन्मोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि हमे हनुमान जी के आदर्शों पर चलना चाहिए। इस अवसर पर मंदिर कमेटी से अतर सिंह चौहान, अंकित  चौहान, योगेश गोयल, सचिन गुप्ता, सुमित गुप्ता, संजीव जोली, रविंदर कुमार, राहुल प्रजापति, गुरशरण जुलका, मोनू कुमार, गौरव शर्मा, अनुभव अग्रवाल, कंचन पंवार, अजय सिंघल, विजेन्द्र माहेश्वरी, अरुण कुमार, शगुन शर्मा, विनय कुमार, अजय, जितेन्द्र तोमर, पूनम त्यागी, योगेश त्यागी आदि उपस्थित रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies