News

12-04-2025 13:53:26

हरिद्वार जनपद में कार्यरत औद्योगिक संगठनों और उद्यमियों द्वारा मेयर अनिता अग्रवाल और भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मधु सिंह का किया सम्मान......


दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::

रुड़की। हरिद्वार जनपद में कार्यरत सभी औद्योगिक संगठनों और उद्यमियों द्वारा रुड़की मेयर अनीता अग्रवाल और भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ०मधु सिंह,रुड़की का सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी गई।औद्योगिक संगठनों और उद्यमियों ने आशा व्यक्त की कि सरकार और संगठन के स्तर से उद्योग हित और उनसे जुड़ी समस्याओं के निराकरण में उद्यमियों को पूरा सहयोग प्राप्त होगा।


रामनगर स्थित होटल में हुए कार्यक्रम में रुड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन,बहादराबाद इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट वेलफेयर एसोसिएशन,सिडकुल एंटरप्रेन्योर्स वेलफेयर एसोसिएशन,इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार,हरिद्वार इंडस्ट्रीज डेवलेपमेंट एसोसिएशन और सिडकुल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन औद्योगिक संगठनों से जुड़े उद्यमियों सहित भगवानपुर के उद्यमियों ने भाग लिया।कार्यक्रम का संचालन केतन भारद्वाज द्वारा किया गया और औद्योगिक संगठनों की ओर से हरि मोहन कपूर,सुनील पांडे,मनोज गौतम,अनुज चौहान,प्रभात कुमार और परवीन गर्ग द्वारा अपने-अपने विचार रखे गए।कार्यक्रम में उपस्थित दर्जाधारी राज्यमंत्री देशराज कर्णवाल,पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा शोभाराम प्रजापति और वरिष्ठ भाजपा नेता ललित मोहन अग्रवाल द्वारा उद्यमियों को संबोधित कर उन्हें पूर्ण रूप से सहयोग देने तथा उनकी समस्याओं के निदान हेतु अपने तथा शासन स्तर पर समाधान का आश्वासन दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ०मधु सिंह,मेयर अनिता अग्रवाल ने औद्योगिक संगठनों और उद्यमियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार और संगठन द्वारा मिलकर उद्योग से जुड़ी समस्याओं और उनके समाधान में उद्यमियों को पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा।कार्यक्रम में राकेश मित्तल,अजय गर्ग,ऐक्यू अंसारी,राजकुमार शर्मा,केशव कोहली, राजीव धामी,बिरेंद्र शुक्ला,विवेक कंबोज,प्रभुनाथ यादव, आदित्य तोमर,धनंजय गर्ग,पीयूष मंधार,सौरभ ठाकुर,रवि गर्ग,विनीत धीमान,पुनीत गोयल, सुखदेव विरदी,आत्मा सिंह,साधु राम सैनी, अरविंद गुप्ता,रंजीत सिंह,परमिंदर शर्मा, हरभजन सिंह,अवधेश गुप्ता,सतीश सैनी,पवन सचदेवा,प्रदीप सचदेवा, सुशील रावत,पंकज नंदा,पूजा नंदा,गुंजन जिंदल सहित बड़ी संख्या में उद्यमी मौजूद रहे।अंत में रुड़की स्मॉल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा नगर के मीडिया कर्मियों का भी सम्मान किया गया।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies