दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। आजाद नगर स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले सैनी धर्मशाला में महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती धूमधाम से मनाई गई। महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि वह बड़े समाजसेवी थे। फुले की जाति रहित समाज की सोच वर्तमान में अपनाने की आवश्यकता है। उन्होंने किसानों, शोषित व वंचित वर्ग को अधिकार दिलाने और सामाजिक कुरीतियों को हटाने के लिए संघर्ष किया। हमें उनके आदर्शों पर चलकर समाज की कुरितियों को खत्म करने की जरूरत है।
शुक्रवार को महात्मा ज्योतिबा फुले सैनी धर्मशाला में महात्मा ज्योतिबा फुले की जन्म जयंती हर्षालस के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मशाला के अध्यक्ष स्वामी सिंह सैनी ने और संचालन महासचिव भोपाल सिंह सैनी जी ने किया। अतिथियों ने महात्मा ज्योतिबा फुले की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजिल दी। राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने ज्योतिबा फुले के सामाजिक कार्यों को याद किया। बताया कि वर्तमात में भी उनके द्वारा चलाए गए कार्यों को देशभर में लागू किए जाने का प्रयास सरकार की ओर से किया जा रहा है। बताया कि उन्होंने समाज में फैली कुरीतियों के विरुद्ध कष्ट उठाकर संघर्ष किया। साहित्यकार सुरेंद्र कुमार सैनी ने भी महात्मा ज्योतिबा फुले को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि समाज को उनके बताएं मार्ग पर चलकर धार्मिक आडंबरों एवं पाखंडों से दूर रहकर शिक्षा और वैज्ञानिक सोच को अपनाना चाहिए। नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले एक महान व्यक्तित्व थे। दर्जाधारी श्यामबीर सैनी ने कहा कि ज्योतिबा फुले से समाज को नई दिशा दी।
आज की युवा पीढ़ी को उनके बारे में जानने की जरूरत र्है। इस मौके पर नवीन शरण निश्चल, मुल्की राज सैनी, पूर्व प्रधानाचार्य प्रमोद सैनी, जेपी सूर्य, राकेश सैनी, सुरेश चंद सैनी, मेनपाल सिंह, करणपाल सिंह, डॉ जयपाल सिंह, पवन सिंह, सोमपाल सिंह, कुंवर पाल सिंह तोमर, विकास त्यागी, गजे सिंह, जयचंद आर्य, समय सिंह सैनी आदि मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies