दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। श्री सनातन धर्म रक्षिणी सभा (रजि०)द्वारा भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व के उपलक्ष में नगर में रामडोल शोभायात्रा का आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ किया गया। इस अवसर पर सभा के प्रधान सुरेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि हमारी सभा लगभग डेढ़ सौ वर्षो से रामडोल का आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ करती आ रही है।
इस अवसर पर सभा के मंत्री सौरव भूषण शर्मा ने बताया राम डोल शोभायात्रा रुड़की नगर के श्री चोपड़ा धर्मशाला से प्रारंभ होकर आर्य कन्या, नगर निगम पुल, सब्जी मंडी चौक ,अनाज मंडी चौक, पुरानी तहसील एवं मेन बाजार से होते हुए रामदयाल चौक पर संपन्न हुई। शोभायात्रा में मुख्य आकर्षण का केंद्र भिन्न मंदिरों से आई झांकियां रही।
शुभ यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में नगर की प्रथम महिला मेयर श्रीमती अनीता अग्रवाल व वरिष्ठ समाजसेवी ललित मोहन अग्रवाल एवं राज्य मंत्री श्री शोभाराम प्रजापति ने शोभायात्रा में प्रति भाग कर शोभायात्रा में आई भिन्न-भिन्न मंदिरों की झांकियां को हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा में शामिल कराया एवं उन्हें सम्मानित करते हुए कहा कि श्री सनातन धर्म रक्षिणी सभा सभा (रजि०)रुड़की में लगभग 100 वर्षों से भी अधिक से सनातन धर्म के मंदिरों एवं धार्मिक आयोजनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है उसके लिए सभा के सभी पदाधिकारी साधुवाद के पात्र हैं।
इस अवसर पर सभा के कोषाध्यक्ष भागवत स्वरूप ने कहा कि हमारी सभा द्वारा सभी बैंड बाजा एवं झांकियां को सम्मानित किया गया। सभा के उप मंत्री गोपाल गुप्ता एवं नवीन अग्रवाल ने कहा कि हमारी सभा हमेशा सनातन धर्म को आगे बढ़ने का कार्य करती आ रही है जन्माष्टमी के पर्व पर सभा के सभी मंदिरों को रंग बिरंगी बिजली की लाइटो एवं पुष्प वालों से सजाया गया था। सभा के उप प्रधान विष्णु अग्रवाल एवं सोहनलाल मित्तल ने बताया कि सर्वप्रथम लड्डू गोपाल जी की पूजा अर्चना कर विधि विधान से शोभायात्रा का शुभारंभ रामलाल की आरती कर के किया गया।
इस अवसर पर अमित अग्रवाल ,गगन साहनी, विकास गुप्ता, अनुज शर्मा सभा के पदाधिकारी एवं पंडित रोहित शर्मा, पंडित सचिन शर्मा, अनुज, नारायण शुक्ला चेतन पंडित, विभोर अग्रवाल महामंत्री व्यापार मंडल, देवेंद्र शर्मा पूर्व अध्यक्ष ब्राह्मण समाज आदि उपस्थित रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies